कल खुलेंगे स्कूल, स्टाफ व छात्रों के लिए दोनों डोज जरूरी

कोरोना महामारी के कम हुए प्रभाव के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर रामवीर संगरूर द्वारा जिले में लगी पाबंदियों में कुछ छूट देकर 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:33 PM (IST)
कल खुलेंगे स्कूल, स्टाफ व छात्रों के लिए दोनों डोज जरूरी
कल खुलेंगे स्कूल, स्टाफ व छात्रों के लिए दोनों डोज जरूरी

जागरण संवाददाता, संगरूर

कोरोना महामारी के कम हुए प्रभाव के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर रामवीर संगरूर द्वारा जिले में लगी पाबंदियों में कुछ छूट देकर 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। प्रत्येक इनडोर समागम में 150 व आउटडोर समागम में 300 से अधिक व्यक्ति इक्ट्ठा नहीं हो सकेंगे। कलाकार व संगीतकार कोविड हिदायत का पालन करके लोगों का मनोरंजन कर सकेंगे। समूह बार, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट, सपा, स्वीमिग पूल, कोचिग सेंटर, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, जिम, माल, अजायबघर, चिड़ियाघर इत्यादि स्थानों को 50 फीसद समर्था से खुलने की इजाजत है। शर्त मुताबिक सभी स्थानों के स्टाफ को कोविड की कम से कम एक डोज लगी होनी चाहिए। इसके अलावा स्वीमिग पूल, जिम व खेल संबंधित सुविधाएं इस्तेमाल करने वालों को भी एक डोज लगी हो। स्कूल, कॉलेज, कोचिग सेंटर व अन्य शैक्षिक संस्थान समूह टीचिग व नान टीचिग स्टाफ व छात्रों के दो डोज लगने की शर्त पर खुलेंगे। दसवीं, 11वीं व 12वीं कक्षाएं 26 जुलाई से लगेंगी। स्कूलों में छात्र अपने परिजनों की इच्छा मुताबिक आएंगे। वह घर पर ऑनलाइन कक्षाएं भी लगा सकते हैं। आदेश मुताबिक छह फीट की दूरी रखने सहित बाजारों व बसों में मास्क पहनना जरूरी होगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर मनाही होगी।

chat bot
आपका साथी