एससीबीसी अध्यापकों ने फूंका सरकार का पुतला

एससीबीसी अध्यापक यूनियन पंजाब जिला संगरूर ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:58 PM (IST)
एससीबीसी अध्यापकों ने फूंका सरकार का पुतला
एससीबीसी अध्यापकों ने फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर

एससीबीसी अध्यापक यूनियन पंजाब जिला संगरूर ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। राज्य महासचिव कृष्ण सिंह दुग्गां व जिला प्रधान गुरसेवक सिंह कलेर की अगुआई में एससीबीसी मुलाजिमों व छात्रों के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाया और सरकार व प्रोसोनल विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

उक्त कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार 85वें संवैधानिक संशोधन को लागू करने, बैकलाग जल्द भरने, किताबें, वजीफा व वर्दी समय पर देने, जाली एससी सर्टिफिकेट बनाकरर सरकारी नौकरी करते लोगों पर कार्रवाई करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, पीटीआइ 328 व एचटी की पोस्टें बहाल करने, नई शिक्षा नीति रद्द करने में नाकाम रही है। इससे एसीबीसी मुलाजिमों व छात्रों में रोष पाया जा रहा है। प्रदर्शन करने पश्चात डीसी संगरूर रामवीर को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कंवलजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह, कुलवंत सिहं, सुखविदर सिंह, हरजिदर सिंह, बहुजन क्रांति मोर्चा के सुखजिदर सिंह, एससीएसटी टी इंप्लाइंज वेलफेयर एसोसिएशन आफ बीएसएनएल के हरविदर सिंह, भारत मुक्ति मोर्चा के हरी सिंह, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ के जसप्रीत कौर, अंबेडकर मजदूर चेतना मंच के करनैल सिंह, तालमेल मंच के सुरजीत सिंह, जगजीत सिंह, जरनैल सिंह, संजीव सिंह, महिदर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में मुलाजिम व छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी