दलित वेलफेयर किसानों के समर्थन में उतरी

जागरण संवादताता संगरूर दलित वेलफेयर संगठन पंजाब ने कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:56 PM (IST)
दलित वेलफेयर किसानों के समर्थन में उतरी
दलित वेलफेयर किसानों के समर्थन में उतरी

जागरण संवादताता, संगरूर : दलित वेलफेयर संगठन पंजाब ने कृषि विधेयकों के विरोध में स्थानीय महावीर चौक में रोष प्रदर्शन कर किसानों के धरने में शामिल हुए। संगठन के प्रांतीय प्रधान दर्शन कांगड़ा ने कहा कि यह कानून केवल किसान विरोधी ही नहीं, बल्कि मजदूर विरोधी भी हैं। इसका असर मजदूरों पर भी पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश निवासियों को अच्छे दिनों का वादा कर बुरे दिनों में लाकर खड़ा कर दिया है। सरकार किसान को तबाह करने पर तुली हुई है। कांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को किसान विधेयक रद कर किसानों से माफी मांग लेनी चाहिए। वरना मोदी को भगवान भी माफ नहीं करेगा। संगठन किसानों का विधेयक रद करवाने में भरपूर साथ देगी। इस मौके पर संगठन के महासचिव रुस्तम लोट, रवि चौहान, जगसीर सिंह, साजन कांगड़ा, लखमीर सिंह, हुसन कुमार, संजू गिल, अजय कुमार, अमन, सोनू, सुमित कुमार, किशन कुमार, हर्ष लोट, सचिन कुमार, राम कांगड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी