अनुसूचित जाति वर्ग ने बीडीपीओ दफ्तर घेरा

नजदीकी गांव जलालगढ़ के एससी वर्ग के लोगों ने जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में बीडीपीओ कार्यालय मालेरकोटला के समक्ष नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:25 PM (IST)
अनुसूचित जाति वर्ग ने बीडीपीओ दफ्तर घेरा
अनुसूचित जाति वर्ग ने बीडीपीओ दफ्तर घेरा

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला नजदीकी गांव जलालगढ़ के एससी वर्ग के लोगों ने जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में बीडीपीओ कार्यालय मालेरकोटला के समक्ष नारेबाजी की। ईकाई नेता गुरजंट सिंह, कुलविदर सिंह ने बताया कि गांव का एससी भाईचारा पिछले कई वर्षो से पशुओं के हरे चारे के लिए पंचायती जमीन के रिजर्व कोटे पर सांझी खेती करता आ रहा है। इस वर्ष गांव के कुछ जनरल वर्ग से संबंधित लोगों ने एससी भाईचारे के व्यक्ति जिसके नाम बोली टूटी थी, को अपने साथ मिला लिया है जिसने जमीन देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी कीमत पर जमीन से कब्जा नहीं छोड़ेंगे।

संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान मुकेश मलौद व जिला नेता जगतार सिंह ने एलान किया गया कि सोमवार को परिवार सहित कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के घर का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर गुरदेव कौर, गुरमेल कौर, सुखविदर कौर, बलजीत कौर, गुरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में दलित भाईचारा उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी