पंजाब बंद को समर्पित रही मुलाजिमों व पेंशनर्स की भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता संगरूर पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर के कनवीनर की अगुआई में भूख हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:03 PM (IST)
पंजाब बंद को समर्पित रही मुलाजिमों व पेंशनर्स की भूख हड़ताल
पंजाब बंद को समर्पित रही मुलाजिमों व पेंशनर्स की भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर के कनवीनर राज कुमार अरोड़ा, वासवीर सिंह भुल्लर, प्रीतम सिंह, सुखदेव सिंह, मेला सिंह, सीताराम, जगदीश शर्मा, अविनाश शर्मा के नेतृत्व में डीसी कार्याल्य समझ शुरु की भूख हड़ताल शुक्रवार को पंजाब बंद को समर्पित आठवें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को राज कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में सुरिदर सोढी, राजिदर सिंह, किशोरी लाल, करनैल सिंह, कंवलजीत सिंह पेंशनर भूख हड़ताल पर बैठे। इस अवसर पर किसानों के हक में रोष रैली की गई। जिला चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा, राजिदर गुड्डू, सुरिदर शर्मा, दर्शन सिंह, बलविदर सिंह, अमरीक सिंह, रणजीत राणवां, मेला सिंह आदि ने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसान, मुलाजिम, मजदूर विरोधी फैसले ले रही है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे न मानी तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। मौके पर शेर सिंह बालेवाल, बिक्कर सिंह सीबिया, मालविदर संधू, प्रभजोत सिंह, पवन गर्ग, वासदेव शर्मा, सतपाल सिगला, निहाल सिंह, सुखदेव सिंह, जगदेव सिंह, हरीश अरोड़ा, प्रवीन बांसल, किशोरी लाल, गुरप्रीत मंगवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी