सर्वहितकारी विद्या मंदिर ने बांटी आयुर्वेदिक पोटली व मास्क

साधु आश्रम सर्वहितकारी विद्या मंदिर संगरूर द्वारा प्रधान अमृतलाल गर्ग की अगुआई में बड़े चौक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 1000 आयुर्वेदिक पोटली व 400 मास्क वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:41 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर ने बांटी आयुर्वेदिक पोटली व मास्क
सर्वहितकारी विद्या मंदिर ने बांटी आयुर्वेदिक पोटली व मास्क

जागरण संवाददाता, संगरूर

साधु आश्रम सर्वहितकारी विद्या मंदिर संगरूर द्वारा प्रधान अमृतलाल गर्ग की अगुआई में बड़े चौक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 1000 आयुर्वेदिक पोटली व 400 मास्क वितरित किए गए। विद्या मंदिर के पूर्व प्रबंधक हरबंस लाल गोयल, कमेटी सदस्य अनिल कुमार व भाजपा के सीनियर नेता सरजीवन जिदल ने विशेष तौर पर शिरकत की। प्रधान अमृतलाल गर्ग व प्रधानाचार्या सुषमा वालिया ने कहा कि विद्या भारती के विद्या मंदिर हमेशा सेवा कार्य के लिए आगे रहते हैं। विद्या मंदिर के स्टाफ ने मिलकर कपूर, अजवाइन व लोंग की 1000 आयुर्वेदिक पोटली तैयार की थी जिसे समय समय पर सुगंध लेने से शरीर व फेफड़े स्वस्थ रहते हैं। शिशु वाटिका प्रमुख तन्वी मित्तल, निशा बांसल, प्रदीप गर्ग, अजय गोयल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी