सरपंच ने दुरुस्त करवाई गांव की गलियों में नालियां

नजदीकी गांव बडरूखां में लोगों की मांग के मुताबिक पुरानी नालियों का स्तर ऊपर उठाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 04:38 PM (IST)
सरपंच ने दुरुस्त करवाई गांव की गलियों में नालियां
सरपंच ने दुरुस्त करवाई गांव की गलियों में नालियां

नवदीप सिंह, संगरूर : नजदीकी गांव बडरूखां में लोगों की मांग के मुताबिक पुरानी नालियों का स्तर ऊपर उठाया जा रहा है। हालांकि ढाई-तीन वर्ष पहले गांव के पूर्व सरपंच ने सभी पुरानी गलियों को उखाड़कर वहां इंटरलाकिग टाइल लगाई गई थीं, परंतु चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से काम आगे नहीं बढ़ पाया। उस समय लोगों ने सुविधा के हिसाब से पुरानी नालियों को रख लिया था, क्योंकि यदि ऊंची गली के हिसाब से नालियां भी बनाई जाती तो घरों के पानी की निकासी नहीं हो पाती। ऐसे में अब मौजूदा सरपंच कुलजीत सिंह तूर की अगुआई वाली पंचायत द्वारा जिन घरों को पानी की निकासी को लेकर दिक्कत आ रही है, उनका लेवल ऊंचा उठाया जा रहा है। नजदीकी भूरा हलवाई गली के रहने वाले रणजीत सिंह, गुरजीत सिंह, मनप्रीत कौर, संदीप सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पहले जब गलियां बनाई गई थीं तो दो-दो फीट तक मिट्टी डाली गई। ऐसे में नालियां काफी गहरी हो गई थीं। इसमें छोटे बच्चों के गिरने का हमेशा खतरा रहता था। दूसरा दीवार से नालियों के बीच काफी फर्क पड़ गया, जिससे इंटरलाकिग टाइलें किसी वजनी वाहन के कारण एक तरफ दबने लगी थीं। उन्होंने गांव की पंचायत का धन्यवाद करते कहा कि अब नालियों का स्तर ऊंचा उठने से सफाई करने की दिक्कत नहीं होगी। दूसरा इंटरलाकिग गली को नुकसान होने से बचाव होगा। इस मौके पर भूरा सिंह, गुरमीत कौर, अवतार सिंह, हरजीत कौर, राजदीप सिंह आदि गली निवासी मौजूद थे। मांग मुताबिक हो रहा काम

गांव के मौजूदा सरपंच कुलजीत सिंह तूर ने बताया कि गांव निवासियों की मांग पर ही नालियों का स्तर उठाया जा रहा है। जिन नालियों का स्तर ठीक है उन्हें वैसे ही रखा जाएगा। जहां कहीं पानी की निकासी को लेकर दिक्कत है। उसे दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी