भवानीगढ़ में मनरेगा मुलाजिमों के हक में उतरे सरपंच

पंचायत यूनियन भवानीगढ़ की बैठक ब्लाक विकास व पंचायत कार्यालय में चेयरमैन वरिदर पनवा व ब्लाक प्रधान जगतार सिंह की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:29 PM (IST)
भवानीगढ़ में मनरेगा मुलाजिमों के हक में उतरे सरपंच
भवानीगढ़ में मनरेगा मुलाजिमों के हक में उतरे सरपंच

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : पंचायत यूनियन भवानीगढ़ की बैठक ब्लाक विकास व पंचायत कार्यालय में चेयरमैन वरिदर पनवा व ब्लाक प्रधान जगतार सिंह की अगुआई में हुई। इसमें मनरेगा मुलाजिमों की हड़ताल संबंधी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा मुलाजिम अपनी सेवाएं रेगुलर करवाने को लेकर नौ जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल हैं। ऐसे में ब्लाक भवानीगढ़ में मनरेगा के तहत होने वाले काम बंद होने से करीब नौ हजार मनरेगा जाब कार्ड होल्डर काम से वंचित हो गए हैं। खरीदा गया मैटीरियल गांव में बेकार पड़ा है। ऐसे में उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि मनरेगा मुलाजिमों से किए वादे पूरे कर मनरेगा के रुके काम चालू करवाए जाएं। इस मौके पर हरी सिंह, पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह, सरपंच गुरजंट सिंह, प्रेम सिंह, सरपंच फतेहगढ़ भादसों अमर सिंह, सरपंच बलियाल अमरीक सिंह, सरपंच बखतड़ा मेहर सिंह, सरपंच राजपुरा जोगिदर सिंह, सरपंच कपिलया जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी