सांझा अध्यापक मोर्चा आज फूंकेगा सरकार का पुतला

सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा राज्य स्तर पर पंजाब सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शनों के फैसले के तहत सांझा अध्यापक मोर्चा संगरूर ईकाई ने 3 मार्च को जिला प्रबंधकीय परिसर संगरूर के मुख्य गेट के समक्ष रोष मार्च के पश्चात अर्थी फूंक प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:40 PM (IST)
सांझा अध्यापक मोर्चा आज फूंकेगा सरकार का पुतला
सांझा अध्यापक मोर्चा आज फूंकेगा सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर

सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा राज्य स्तर पर पंजाब सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शनों के फैसले के तहत सांझा अध्यापक मोर्चा संगरूर ईकाई ने 3 मार्च को जिला प्रबंधकीय परिसर संगरूर के मुख्य गेट के समक्ष रोष मार्च के पश्चात अर्थी फूंक प्रदर्शन करने का ऐलान किया। इसकी तैयारी कर ली गई है।

मोर्चे के कनवीनर गुरसेवक सिंह, निर्भय सिंह, चमकौर सिंह, जरनैल सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग तबादलों की आड़ में सरकारी स्कूलों में पोस्टें खत्म करने जैसे अध्यापक व छात्र विरोधी फैसले ले रहा है। यहीं नहीं प्राइमरी, मिडल व हाई व सैकेंडरी स्कूलों में खाली पोस्टें छिपाने, मिडल स्कूलों की पोस्टें सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की पोस्टों में शामिल करने, हजारों पोस्टों की छांटी करने, मिडल स्कूलों से जबरदस्ती 228 पीटीआइ को ब्लाक कार्यालयों में शिफ्ट करने, ई-पंजाब पर हजारों सैक्शन पोस्टों पर कट लगाने जैसे फैसले किए जा रहे हैं। इससे अध्यापकों में बैचेनी है। इसलिए आज अध्यापक अपने हकों व शिक्षा विभाग की अध्यापक विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेंगे।

इस मौके पर डीटीएफ पंजाब के राज्य उपप्रधान रघवीर सिंह, राज्य कमेटी सदस्य मेघराज, गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन के मुख्य प्रवक्ता फकीर सिंह टिब्बा, बग्गा सिंह, एससीबीसी अध्यापक यूनियन के कृष्ण सिंह, सीएंडवी अध्यापक यूनियन के सुखजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी