सांझा अध्यापक मोर्चा ने जलाई सरकार की अर्थी

पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा को उजाड़ने शिक्षा मंत्री द्वारा बैठक न करने व मांगें न मानने के रोष में सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:26 PM (IST)
सांझा अध्यापक मोर्चा ने जलाई सरकार की अर्थी
सांझा अध्यापक मोर्चा ने जलाई सरकार की अर्थी

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा को उजाड़ने, शिक्षा मंत्री द्वारा बैठक न करने व मांगें न मानने के रोष में सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। बीपीईओ ब्लाक-टू मालेरकोटला कार्यालय के समक्ष पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया।

सांझा अध्यापक मोर्चा के एससी/बीसी अध्यापक यूनियन के ब्लॉक प्रधान तेजिदर सिंह व महासचिव हरजिदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी शिक्षा तंत्र को खत्म करने हेतु प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों का दाखिला सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में करने के आदेश जारी कर रही है। मिडल स्कूलों में मौजूद छह प्रकार की पोस्टों में से पहले आर्ट एंड क्राफ्ट व पीटीआइ की पोस्टें समाप्त कर दी गईं। बाद में 228 पीटीआइ को जबरी बीपीओ कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया। अब मिडल स्कूलों की स्वतंत्रा खत्म करने जा रही है जिसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। आने वाले समय में संघर्ष ओर तेज होगा। इस मौके पर शकूरा बेगम, जगतार सिंह सीएंडवी अध्यापक यूनियन पंजाब, बिक्रमजीत सिंह हथन डीटीएफ यूनियन, अवतार सिंह, बलकार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी