साझा मोर्चा अध्यापक यूनियन ने विधायक गोल्डी के घर का घेराव किया

बेनड़ा संगरूर सांझा अध्यापक यूनियन ने स्थानीय रामबाग में एकत्रित होकर विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी खंगूड़ा की रिहायश की तरफ रोष मार्च करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोष मार्च से पहले अध्यापकों ने ककड़वाल चौक में आवाजाही ठप करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सरकार को अध्यापक विरोधी नीतियां वापस लेने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:08 PM (IST)
साझा मोर्चा अध्यापक यूनियन ने विधायक गोल्डी के घर का घेराव किया
साझा मोर्चा अध्यापक यूनियन ने विधायक गोल्डी के घर का घेराव किया

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर) :

साझा अध्यापक यूनियन ने स्थानीय रामबाग में एकत्रित होकर विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी खंगूड़ा की रिहायश की तरफ रोष मार्च करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोष मार्च से पहले अध्यापकों ने ककड़वाल चौक में आवाजाही ठप करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सरकार को अध्यापक विरोधी नीतियां वापस लेने की मांग की। डीएसपी धूरी आकाशदीप ¨सह औलख, तहसीलदार गुरजीत ¨सह, एसएचओ सिटी मेजर ¨सह, एसएचओ सदर गुरभजन ¨सह ने माहौल को तनावपूर्ण होने से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे।

अध्यापक नेता डॉ. अमृतपाल व अध्यापक दल पंजाब जिला संगरूर के प्रधान अवतार ¨सह ढढोगल ने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों को उजाड़ कर निजीकरण के रास्ते चल पड़ी है। सरकार अध्यापकों की जायज मांगों को मानने की बजाए अध्यापकों को मुअत्तल करके दूर दराज बदलियां करके अध्यापकों को डराना चाहती है। उन्होंने एलान किया कि यदि अध्यापकों की जायज मांगें मंजूरी न की गई तो गांव-गांव सरकार के खिलाफ झंडा मार्च किया जाएगा। विधायक की पत्नी सिमरत खंगूड़ा ने धरनाकारियों से ज्ञापन लेकर विश्वास दिलाया कि उनकी मांगें पंजाब सरकार तक पहुंचाई जाएंगी। इस मौके गगनदीप शर्मा, सुखदेव शर्मा, यशपाल, अनिल कुमार, सुख¨वदर ¨सह, तरसेम ढढोगल, श्याम दास कांझली, गुरदीप ¨सह, पवन कुमार, नूतन कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी