अध्यापकों ने घेरा विधायक का आवास, नारेबाजी की

संवाद सूत्र दिड़बा (संगरूर) गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन के आह्वान पर अध्यापकों ने पंजाब सरकार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:11 PM (IST)
अध्यापकों ने घेरा विधायक का आवास, नारेबाजी की
अध्यापकों ने घेरा विधायक का आवास, नारेबाजी की

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन के आह्वान पर अध्यापकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुएं रोष प्रदर्शन किया। इसके उपरांत विधायक सुरजीत सिंह धीमान को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला के नाम पर ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकर्ता होशियार सिंह लाडबंजारा, गुरजंट सिंह कोहरियां, फकीर सिंह टिब्बा व देवी दयाल ने कहा कि सरकार पटियाला संघर्ष के दौरान किए गए वादे से मुकर रही है।

शिक्षामंत्री के साथ हुई बैठकों के बाद भी समस्याओं का कोई हल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग वेतन कटौती का रिव्यू, कच्चे अध्यापकों को पक्के करने, कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में शामिल करने व अध्यापकों को समाप्त किए विभिन्न काडरों की असामियों को तुरंत बहाल करने को जब तक सरकार पूरा नहीं करती, तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।

यूनियन के सदस्यों ने एलान किया कि अगर उनकी मांगों का जल्द ही समाधान किया गया तो वह जल्द ही प्रांतीय स्तर पर संघर्ष शुरु कर देंगे। इस मौके पर उजागर सिंह जग्गा, स्वर्ण अकबरपुर, दलजीत सिंह, एलीमेंट्री टीचर्स यूनियन के मनप्रीत सिंह, लखविदर सिंह, सुखविदर, दीना नाथ, हरप्रीत सिंह, लवदीप सिंह, हरदीप सिंह, कुलविदर सिंह नाड़ू, बग्गा सिंह, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हलका विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने कहा कि वह अध्यापकों की मांगों संबंधी जल्द ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मुलाकात करेंगे व अध्यापकों की मांगों को पूरा करवाने के प्रयत्न करेंगे।

chat bot
आपका साथी