शानदार सेवा निभाने पर एसएचओ दीपइंद्रपाल जेजी को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) एसएचओ थाना सिटी-2 मालेरकोटला इंस्पेक्टर दीपइंद्रपाल ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:55 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:55 PM (IST)
शानदार सेवा निभाने पर एसएचओ दीपइंद्रपाल जेजी को किया सम्मानित
शानदार सेवा निभाने पर एसएचओ दीपइंद्रपाल जेजी को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : एसएचओ थाना सिटी-2 मालेरकोटला इंस्पेक्टर दीपइंद्रपाल सिंह जेजी को कोरोना महामारी के दौरान अच्छी सेवाएं निभाने पर स्थानीय गुरुद्वारा साहिब हां दा नारा में शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।

समागम में पहुंचे मुफ्ती ए पंजाब मौलाना इरतका-उल-हसन कांधलवी, गुरुद्वारा हां दा नारा के मुख्य ग्रंथी नरिदरपाल सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा के मुख्य ग्रंथी अवतार सिंह, सनातन धर्म सभा महावीर दल पंजाब के प्रधान स्वामी सरूप बिहारी शरण व नामधारी शहीदी स्मारक के मुख्य सेवादार गुरसेवक सिंह द्वारा मुख्य मेहमान एसपी मनजीत सिंह बराड़ की मौजूदगी में इंस्पेक्टर दीपइंद्रपाल को सिरोपा, शाल, माला व किरपाण भेंट की गई। विभिन्न कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेजी द्वारा महामारी दौरान गरीबों की मदद, सैनिटाइजर बांटना, भोजन उपलब्ध करवाने व लोगों को जागरूक करने जैसे बड़े कार्य किए गए हैं, जिसके लिए उनका अभिनंदन किया गया है। गुरुद्वारा हां दा नारा के प्रधान बहादर सिंह, डा. हरमेल सिंह, रोटरी क्लब मिड टाउन के प्रधान एडवोकेट पारस जैन, महासचिव भूपेश जैन, गुरप्रीत सिंह, हां दा नारा सभ्याचार मंच के जनरल सचिव साजिद अली, मोहम्मद खालिद लाल, असरफ मलिक, मोहम्मद सलीम, डैमोक्रेटिक प्रेस क्लब के सीनियर उप प्रधान साहिद जुबैरी, मुनीश वर्मा, कासिफ हकीकत आदि नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी