नशेड़ी मरीजों को नहीं मिली दवा, नारेबाजी की

संवाद सूत्र लोंगोवाल (संगरूर) माता धर्म कौर सरकारी अस्पताल लोंगोवाल में नशा छोड़ने की दवा न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:20 PM (IST)
नशेड़ी मरीजों को नहीं मिली दवा, नारेबाजी की
नशेड़ी मरीजों को नहीं मिली दवा, नारेबाजी की

संवाद सूत्र, लोंगोवाल (संगरूर)

माता धर्म कौर सरकारी अस्पताल लोंगोवाल में नशा छोड़ने की दवा न मिलने के रोष में मरीजों ने अस्पताल में ही पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते नारेबाजी की।

सतनाम सिंह गोल्डी ने बताया कि नशा छोड़ने की दवा लेने के लिए आसपास के छोटे मजदूर, किसान व गरीब लोग आए थे, जिन्हें अस्पताल कर्मियों द्वारा मात्र एक ही दिन की दवा दी गई। सभी मरीज दूर-दूर से दवा लेने के लिए आते हैं। रोज तो दवा लेने आना भी मुश्किल है। नशा छोड़ने की दवा कम से कम 10 दिन की तो दी जाए, जिससे कि उनके कामकाज में कोई रुकावट न आए।

अस्पताल में तैनात अधिकारी जीतपाल कौर ने बताया कि सुबह से उनके पास 225 मरीज दवा लेने आ चुके हैं जिन्हें 525 गोलियां दी जा चुकी हैं। बाद दोपहर दवा का स्टाक समाप्त हो गया। जिन को दवा नहीं मिली उन्हें सोमवार को दवा मुहैया करवा दी जाएगी।

इस मौके पर गुरमलजीत सिंह, सावर खान, सुखविदर सिंह, बलदेव सिंह, गोबिद सिंह, लाभ सिंह, कर्म सिंह व लोहा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी