रोलर हाकी मुकाबलों में संगरूर के खिलाड़ियों ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप की ट्राफी

32वीं पंजाब ओपन रोलर हाकी लड़के व लड़कियां की चैंपियनशिप स्थानीय पुलिस लाइन के ट्रैक पर हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:53 PM (IST)
रोलर हाकी मुकाबलों में संगरूर के खिलाड़ियों ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप की ट्राफी
रोलर हाकी मुकाबलों में संगरूर के खिलाड़ियों ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप की ट्राफी

जागरण संवाददाता, संगरूर : 32वीं पंजाब ओपन रोलर हाकी लड़के व लड़कियां की चैंपियनशिप स्थानीय पुलिस लाइन के ट्रैक पर हुई। चैंपियनशिप का शुभारंभ एसएसपी संगरूर विवेकशील सोनी ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर किया। उन्होंने विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और ईमानदारी से खेल में हिस्सा लेने को प्रेरित किया।

सब जूनियर, जूनियर व सीनियर पुरुष व महिलाओं में मुकाबले करवाए गए। इसमें संगरूर जिले के खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग में चार में से तीन गोल्ड, एक कांस्य पदक, जूनियर मुकाबले में चार में से दो गोल्ड व दो सिल्वर, सीनियर वर्ग में चार में से दो गोल्ड व एक सिल्वर पदक हासिल किया। इस प्रकार कुल 12 पदकों में से सात गोल्ड, तीन सिल्वर, एक कांस्य पदक जीतकर ओवर आल रोलर हाकी चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके आगे रोलर हाकी चैंपियनशिप में पांच से 11वर्ष के खिलाड़ियों के स्पीड व रोलर हाकी के मुकाबले करवाए गए। पेंशनर नेता राज कुमार अरोड़ा व सेवानिवृत्त एक्सईएन प्रवीन बांसल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

मुकाबलों में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब के खिलाड़ी बड़ी संख्या में जीतकर ओवर आल चैंपियन बने। पहले तीन स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को एसपी डी हरप्रीत सिंह, एसपी एच करणवीर सिंह व डीएसपी एच बूटा सिंह गिल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया, जबकि रेफरी, कोच साहिबान व समूह कार्यकारी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अंत में जिला रोलर स्केटिग एसोसिएशन संगरूर के महासचिव ओपी अरोड़ा ने एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत सिंह छतवाल व सहयोगी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके रमेश कुमार कोच पुलिस लाइन, जिला कोच नवदीप सिंह, राजिदर सिंह, कोच लखविर सिंह, राहुल खोसला, परमवीर सिंह, राजवीर सिंह, सरजीवन शर्मा, राजिदर सिंह राजन, संदीप शर्मा, साहिल गर्ग, पवन सिंह आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी