डेंगू से बचाव के लिए माता-पिता रखें बच्चों का खास ख्याल: रजिया

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर): उच्च शिक्षा, जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की कैबिनेट मंत्री रजिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 12:19 AM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए माता-पिता रखें बच्चों का खास ख्याल: रजिया
डेंगू से बचाव के लिए माता-पिता रखें बच्चों का खास ख्याल: रजिया

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर): उच्च शिक्षा, जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने स्कूल के समारोह में संबोधित करते हुए बच्चों के मां-बाप से कहा कि मौजूदा समय चल रहे डेंगू और वायरल जैसी भयानक बीमारियां से बचने के लिए हमें अपने इर्द गिर्द सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लाम अनुसार तो सफ़ाई आधा ईमान है, इसलिए मुस्लिम बहु संख्या वाले शहर मालेरकोटला के निवासियों सहित पंजाब के लोगों को सफ़ाई रखकर अपनी मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को हिदायत दी कि वह डेंगू से बचाव के लिए स्कूल परिसर में समय-समय पर दवाईयों का स्प्रे करवाए, ताकि बच्चों के स्वस्थ्य को प्राथमिकता तौर पर ध्यान रखा जाए। समारोह के दौरान रजिया सुल्ताना ने शिक्षा व खेल समेत अन्य क्षेत्रों में स्थान हासिल करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया। इस मौके पर पीए मोहम्मद तारिक, मोहम्मद साकिब, पंजाब वकफ़ बोर्ड के सदस्य एडवोकेट इजाज आलम, एडवोकेट शबाना, नगर कौंसिल प्रधान इकबाल फ़ौजी, शाहद चौहान, पूर्व प्रधान एडवोकेट असमत अली खान, मोहम्मद हनीफ किला, इकबाल रशीद, नेशनल ह्यूमन राइट्स (सोशल जस्टिस कौंसिल) •िाला संगरूर के चेयरमैन •ाहूर अहमद चौहान, लैक्चरार मोहम्मद दिलशाद, सचिव अब्दुल रशीद, डा. सलीम जुबैरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी