धान की खरीद के लिए 209 केंद्र बनाए गए

संगरूर मे धान खरीद की योजना।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:17 PM (IST)
धान की खरीद के लिए 209 केंद्र बनाए गए
धान की खरीद के लिए 209 केंद्र बनाए गए

जागरण संवाददाता, संगरूर : वर्ष 2018-19 के समय धान की खरीद सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जिला संगरूर में कुल 209 खरीद केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इन खरीद केंद्रों पर धान की खरीद को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए जिले की समूह मंडियों में 44 सेक्टर अफसर नियुक्त किए गए हैं। हर सेक्टर अफसर अधीन 5 से 8 खरीद केंद्र होंगे। यदि किसी भी खरीद केंद्र में कोई समस्या पेश आती है तो संबंधित सेक्टर अफसर इस संबंधी संबंधित एसडीएम से तालमेल करके हल करना यकीनी बनाएगा। डीसी थोरी ने बताया कि समूची खरीद प्रक्रिया की निगरानी एडीसी संगरूर करेंगे। उन्होंने हर सेक्टर अफसर को हिदायत की कि वह रोजाना की रिपोर्ट एडीसी राजदीप ¨सह बराड़ के दफ्तर में करना यकीनी बनाएंगे। उन्होंने समूह सेक्टर अफसरों को हिदायत की कि धान की खरीद मुकम्मल होने तक कोई भी अफसर अपने निगरान अफसर की इजाजत के बिना हेड क्वार्टर नहीं छोड़ेगा व ड्यूटी दौरान अपना मोबाईल बंद नहीं करेगा। ड्यूटी प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी