कोरोना मुक्त होने की कगार पर संगरूर

जिला संगरूर कोरोना मुक्त होने की कगार पर आ पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:53 PM (IST)
कोरोना मुक्त होने की कगार पर संगरूर
कोरोना मुक्त होने की कगार पर संगरूर

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर कोरोना मुक्त होने की कगार पर आ पहुंची है। लोगों द्वारा अपनाई गई सावधानियों की बदौलत पिछले दो दिन से जिले में कोई नया कोरोना केस सामने नहीं आया है। जिले में अब तीन ही एक्टिव केस बाकी रह गए हैं, जबकि जिले के कुल 12 ब्लाकों में से 10 ब्लाक पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अगले दिनों में अगर कोई नया केस सामने नहीं आता है तो जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। सेहत विभाग व जिला प्रशासन भी लोगों को लगातार कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां अपनाने के लिए जागरूक कर रहा है। उधर, जिला मजिस्ट्रेट-कम-डीसी रामवीर की ओर से गृह मामले व न्याय विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार कोरोना महामारी के चलते जिले में नए आदेश जारी किए है जो 30 सितंबर तक लागू रहेंगे। उनके द्वारा जारी आदेशों अनुसार अन्य इलाकों से जिले में दाखिल होने वाले सभी लोगों के लिए मुकम्मल टीकाकरण, कोविड़ से ठीक हुए या 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। यात्रियों के पास इनमें से कुछ भी न होने की सूरत में उसका आरएटी टैस्ट जरूरी होगा व हवाई सफर करने वालों के लिए इन तीनों से एक का होना जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संबंधी जारी किए दिशा निर्देशों समेत सामाजिक दूरी, मास्क पहनना यकीनी बनाया जाए। जिला संगरूर के ब्लाक शेरपुर में दो व धूरी में एक केस ही बाकी है। अब तक 15731 कुल कोरोना केसों में से 14853 मरीज तंदरुस्त हो चुके हैं। जिले में 875 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी