शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान

संगरूर स्थानीय इंडस्ट्रियल चैंबर में रोटरी क्लब रायल संगरूर व ब्लाक संगरूर इंडस्ट्रियल चैंबर का धरना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:10 AM (IST)
शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, संगरूर : स्थानीय इंडस्ट्रियल चैंबर में रोटरी क्लब रायल संगरूर व ब्लाक संगरूर इंडस्ट्रियल चैंबर द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। समागम में संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीयल चैंबर के प्रधान घनश्याम कांसल व चेयरमैन राजीव जैन ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। पटियाला के राजिदरा अस्पताल से पहुंची टीम ने रक्तदान कैंप से 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया। प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के समाजसेवी कार्य करते रहते हैं। आज समूह सदस्यों के सहयोग से कैंप लगाया गया है, ताकि रक्त का कमी को पूरा किया जा सके। डेंगू की बीमारी के चलते अस्तपालों में मरीजों को रक्त का अधिक जरूरत पड रही है। जिसके मद्देनजर कैंप लगाकर रक्त की कमी को पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर बलविदर जिदल, पीयूष बांसल, जसपाल छाबड़ा, बीपी सिंह, राकेश गर्ग, अश्वनी गुप्ता, वेद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी