संगरूर में बढ़ा 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं, शत फीसदी हुई लिफ्टिग

गेहूं की खरीद में पंजाब भर में से अधिकतम उत्पादन करने वाले संगरूर जिले ने गत वर्ष के मुकाबले गेहूं की झाड़ अधिकतम पैदा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:09 AM (IST)
संगरूर में बढ़ा 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं, शत फीसदी हुई लिफ्टिग
संगरूर में बढ़ा 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं, शत फीसदी हुई लिफ्टिग

जागरण संवाददाता, संगरूर

गेहूं की खरीद में पंजाब भर में से अधिकतम उत्पादन करने वाले संगरूर जिले ने गत वर्ष के मुकाबले गेहूं की झाड़ अधिकतम पैदा किया है। जिले में गेहूं की खरीद संपन्न हो चुकी है व जिले से गेहूं क फसल का लिफ्टिग भी सौ फीसद हो चुकी है। जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं की अधिक पैदावार हुई है, जिसका फायदा किसानों को पहुंचा है। गेहूं का झाड़ बढ़ने का कारण खेतीबाड़ी माहिरों द्वारा मौसम को माना जा रहा है, क्योंकि इस बार मार्च अंत तक मौसम में ठंडक होने के कारण गेहूं की फसल का झाड़ बढ़ाने में मदद मिली है। 31 मई तक जिले में 12 लाख 24 हजार 682 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद संपन्न हुए, जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा 11 लाख 95 हजार 230 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। पनग्रेन ने 4 लाख 01 हजार 540 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 1 लाख 52 हजार, मार्कफेड ने 2 लाख 63 हजार 761 मीट्रिक टन, पनसप ने 2 लाख 39 हजार 453 मीट्रिक टन, वेयरहाउस ने 1 लाख 53 हजार 661 मीट्रिक टन, व्यापारियों ने 13 हजार 549 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की। सभी एजेंसियों ने अपने द्वारा खरीदी गई गेहूं की लिफ्टिग भी शत फीसदी तक संपन्न कर दी। जिले में गत वर्ष के मुकाबले 29 हजार 452 मीट्रिक टन गेहूं की अधिक खरीद हुई। ब्लाक अनुसार गेहूं की खरीद

ब्लाक वर्ष 2020 वर्ष 2019

अहमदगढ़ 49948 37556

अमरगढ़ 71911 70272

भवानीगढ़ 107023 115481

चीमा 94199 95350

दिड़बा 81546 85623

धूरी 89867 85570

खनौरी 81128 69950

लहरागागा 109571 110791

मालेरकोटला 74838 71619

मूनक 79832 70095

संगरूर 103684 103363

शेरपुर 78947 80120

सुलरघराट 39952 41421

सुनाम 102289 107234

संदौड़ 59947 50785

कुल 1224682 1195230

chat bot
आपका साथी