कालेज में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश से आरंभ हुआ शैक्षणिक सेशन

संगरूर अकाल डिग्री कालेज मस्तुआना साहिब में नए शैक्षणिक सेशन आरंभ के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष समागम का आयोजन कालेज ¨प्रसिपल डा. दर्शन कौर की अगुआई अधीन गुरु गो¨बद ¨सह स्टडी सर्किल यूनिट की इंचार्ज प्रो. हर¨मदर कौर व प्रो. रिजबन कौर की देखरेख में हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी पांच प्यारों की अगुआई में कालेज परिसर में लाई गई, स्टाफ व समूह विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा की। समागम की शुरूआत श्री सुखमनी साहिब के पाठ से हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:25 PM (IST)
कालेज में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश से आरंभ हुआ शैक्षणिक सेशन
कालेज में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश से आरंभ हुआ शैक्षणिक सेशन

जागरण संवाददाता, संगरूर :

अकाल डिग्री कालेज मस्तुआना साहिब में नए शैक्षणिक सेशन आरंभ के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष समागम का आयोजन कालेज ¨प्रसिपल डॉ. दर्शन कौर की अगुआई अधीन गुरु गो¨बद ¨सह स्टडी सर्किल यूनिट की इंचार्ज प्रो. हर¨मदर कौर व प्रो. रिजबन कौर की देखरेख में हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी पांच प्यारों की अगुआई में कालेज परिसर में लाई गई, स्टाफ व समूह विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा की। समागम की शुरूआत श्री सुखमनी साहिब के पाठ से हुई। इसके उपरांत कालेज के विद्यार्थी, संत अतर ¨सह गुरमति कालेज, सु¨रदरपाल ¨सह सिद्दकी के जत्थे ने रसभीनी कीर्तन से निहाल किया। ¨प्रसिपल डॉ. दर्शन कौर ने समूह संगत का स्वागत करते हुए कालेज संबंधी जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन में रहकर विद्या हासिल करने के लिए प्रेरित किया। दलजीत सिहं प्रधान कालेज कमेटी ने प्रो. दर्शन ¨सह के विचारों का विस्तार करते हुए विद्यार्थियों को धार्मिक स्थल की पवित्रता को मुख्य रखते हुए कालेज में नियम व कायदों का पालन करने का संदेश दिया। अकाल कौंसिल के सचिव जसवंत ¨सह खैहरा ने संत अतर ¨सह के द्वारा स्थापित अकाल डिग्री कालेज की शुरूआत, इतिहास की जानकारी दी। सु¨रदरपाल ¨सह सिद्दकी द्वारा किए गए मंच संचालन उपरांत पांच प्यारों व सहयोगियों को विशेष तौर पर सम्मानित करने की रस्म कौंसिल सदस्य गुरचरण ¨सह, जत्थेदार बलदेव ¨सह भम्माबदी, हरचेत ¨सह चहल, हरचरण ¨सह नंबरदार, गुरजंट ¨सह दुग्गां, सियासत ¨सह, अमरजीत ¨सह जवंधा, भू¨पदर ¨सह ग्रेवाल व सतनाम ¨सह दमदमी ने निभाई। समागम दौरान अकाल कालेज कौंसिल, संत अतर ¨सह गुरमति कालेज, एनसीसी, एनएसएस, स्टडी सर्किल सदस्यों व विद्यार्थियों सहित समूह स्टाफ ने शिरकत की।

chat bot
आपका साथी