कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने अव्वल छात्राओं को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी संगरूर श्री दुर्गा सेवा दल लंगर भवन सिविल अस्पताल संगरूर द्वारा सीबीएससी दसवीं बोर्ड क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 03:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 03:13 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने अव्वल छात्राओं को किया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने अव्वल छात्राओं को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, संगरूर

श्री दुर्गा सेवा दल लंगर भवन सिविल अस्पताल संगरूर द्वारा सीबीएससी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले संगरूर में 99 फीसदी अंकों से पहला स्थान हासिल करने वाली अन्नया बांसल, 98.6 फीसदी अंक लेने वाली परीशा सिगला व 98.4 अंक लेने वाली परीधा सिगला को परिवार सहित व बारहवीं के आ‌र्ट्स ग्रुप में 99 फीसदी अंक लेकर जिला संगरूर में पहला स्थान हासिल करने वाली हिमांशी वधवा को भी परिवार सहित लंगर भवन में निमंत्रित किया गया। श्री दुर्गा सेवा दल के प्रधान अरूप सिगला द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों व अस्पताल में मरीजों को दिए जा रहे मुफ्त लंगर के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने छात्रों व उनके अभिभावकों को सफलता के लिए बधाई दी। इसके पश्चात छात्रों को कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला के आवास पर ले जाया गया। जहां उन्हें कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री विजयइंदर सिगला ने कहा कि जिले में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाली लड़कियां बसंत वैली स्कूल की हैं। उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें भी बधाई दी। उन्होंने बसंत वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता व प्रिसिपल योग्यता भाटिया को भी बधाई दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विजयइंदर सिगला के बेटे मोहित सिगला ने भी छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए। इस मौके पर देवी दयाल सिगला, वेद प्रकाश सिगला, गोबिदरपाल सिगला, गोबिद लाल, डिपी जिदल व जगजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी