सुनाम की सड़कों पर खर्च होंगे 6.78 करोड़ : ईओ

संवाद सूत्र सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) पंजाब सरकार द्वारा शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के तहत काम करवाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:52 PM (IST)
सुनाम की सड़कों पर खर्च होंगे 6.78 करोड़ : ईओ
सुनाम की सड़कों पर खर्च होंगे 6.78 करोड़ : ईओ

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : पंजाब सरकार द्वारा शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत सुनाम शहर की सड़कों की निहार बदलने के लिए 6.78 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की गई है। यह जानकारी कार्यसाधक अफसर नगर कौंसिल सुनाम अमृत लाल ने दी।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल सुनाम अधीन आती सड़कों व गलियों को पारदर्शी ढंग से निर्माण करवाया जाएगा। कामों के लिए टेंडर का काम जारी है, जल्द ही सड़कों के कामों को शुरू करवाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल द्वारा बस स्टैंड, चीमा टेंट स्टोर से पीर बन्ना बनोई रोड़, मोदी मिल रोड़, नया बाजार की सड़क पर इंटरलाकिग टाइलें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में पीने वाले पानी के लिए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत 6 ट्यूबवेल लगाने के लिए सीवरेज बोर्ड को 114 लाख रुपए मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि सुनाम शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए नगर कौंसिल को सहयोग दिया जाए।

उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल सुनाम की तरफ से कोविड-19 दौरान मिशन फतेह संबंधी डोर टू डोर लोगों को जागरूक किया गया व डोर टू डोर पंफलेट बाटे गए। कोविड-19 दौरान शहर की अलग-अलग स्थानों को सैनिटाइज किया गया है।

chat bot
आपका साथी