समागम में पुराने छात्रों ने याद की बचपन की यादें

बेनड़ा (संगरूर) सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल के शिशु वाटिका द्वारा पारिवारिक मेला करवाया गया। समागम में विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी व स्कूल के पुराने छात्रों ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की, जबकि सोसायटी के राज्य प्रधान एडवोकेट यशपाल गोयल व जीवन मोदी ने विशेष मेहमान रहे। समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना करके की गई। चेयरमैन विनोद गर्ग, प्रधान तरसेम ¨सगला ने विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी सहित आए हुए अन्य मेहमानों का स्वागत कर स्कूल द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत भी करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 06:30 PM (IST)
समागम में पुराने छात्रों ने याद की बचपन की यादें
समागम में पुराने छात्रों ने याद की बचपन की यादें

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर) : सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल के शिशु वाटिका द्वारा पारिवारिक मेला करवाया गया। समागम में विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी व स्कूल के पुराने छात्रों ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की, जबकि सोसायटी के राज्य प्रधान एडवोकेट यशपाल गोयल व जीवन मोदी ने विशेष मेहमान रहे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना करके की गई। चेयरमैन विनोद गर्ग, प्रधान तरसेम ¨सगला ने विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी सहित आए हुए अन्य मेहमानों का स्वागत कर स्कूल द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत भी करवाया। विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी ने कहा कि आज के युग में शिक्षा का बहुत महत्व है। संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करके दूसरे के लिए एक मिसाल कायम कर रही है। समारोह में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में वाइस ¨प्रसिपल माधवी गर्ग ने आए मेहमानों और अभिभावकों का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर जीवन जैन प्रबंधक, सरोज जैन, कमलजीत गर्ग, प्रदीप गर्ग, विजय आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी