साइकिल मार्च निकालकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर सहारा फाउंडेशन द्वारा साइकिल मार्च निकाला गया तथा लोगों को पौधे बांटे गए। साइकिल मार्च पश्चात सब्जी मंडी स्थित पार्क में हुए प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के तौर पर एसडीएम यशपाल शर्मा व विशेष मेहमान के तौर पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट संगरूर नरेश गाबा पहुंचे। इससे पहले फाउंडेशन के चेयरमैन सरबजीत रेखी डा. दिनेश ग्रोवर अशोक शर्मा वरिदरजीत सिंह बजाज के नेतृत्व में पोस्ट आफिस से साइकिल मार्च की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 10:41 PM (IST)
साइकिल मार्च निकालकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
साइकिल मार्च निकालकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

जागरण संवाददाता, संगरूर : विश्व पर्यावरण दिवस पर सहारा फाउंडेशन द्वारा साइकिल मार्च निकाला गया तथा लोगों को पौधे बांटे गए। साइकिल मार्च पश्चात सब्जी मंडी स्थित पार्क में हुए प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के तौर पर एसडीएम यशपाल शर्मा व विशेष मेहमान के तौर पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट संगरूर नरेश गाबा पहुंचे। इससे पहले फाउंडेशन के चेयरमैन सरबजीत रेखी, डा. दिनेश ग्रोवर, अशोक शर्मा, वरिदरजीत सिंह बजाज के नेतृत्व में पोस्ट आफिस से साइकिल मार्च की शुरुआत की गई। इसमें पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, सेहत तंदरूस्ती के लिए साइकिलिग जरूरी आदि संदेश लेकर लोगों को जागरूक किया गया। मार्च पश्चात पार्क में पौधे लगाए गए। वहीं, स्थानीय रेस्ट हाउस में विजयइंद्र सिगला द्वारा पौधारोपण कर कहा कि आज के समय में महामारी दौरान अधिक से अधिक शुद्ध पर्यावरण की जरूरत है, ताकि मानवता को आक्सीजन मुहैया करवाई जा सके। उनके साथ अमरजीत सिंह टीटू वाइस चेयरमैन पंजाब ट्रेडज बोर्ड भी मौजूद थे। इस अवसर पर अभिनंदन चौहान, महिदर कुमार, गुरचेत खेतला, मनप्रीत सिंह, रणजीत सिंह, स्टेट पेंशनस वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान राजकुमार अरोड़ा, समाजसेवी नत्थू लाल ढींगरा, ओपी अरोड़ा, पंजाब डीजे एंड लाइट साउड सभ्याचारक मंच के राज्य प्रधान प्रकाश चंद काला, नरेश बागिया, रजिदर मनचंदा व सहारा फाउडेशन के सरबजीत सिंह रेखी ने शहर निवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया। कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। हम जितने पौधे लगाएंगे हमें उतनी ही शुद्ध हवा मिलेगी और हम स्वस्थ रह सकेंगे।

chat bot
आपका साथी