कहानी मुकाबले में हुस्नप्रीत बनीं विजेता

संगरूर भाषा विभाग द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाबी साहित्य सृजन मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:10 PM (IST)
कहानी मुकाबले में हुस्नप्रीत बनीं विजेता
कहानी मुकाबले में हुस्नप्रीत बनीं विजेता

जागरण संवाददाता, संगरूर : भाषा विभाग द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाबी साहित्य सृजन मुकाबले करवाए गए। मुकाबले में वनगी लेख में प्रेम सभा नेशनल हाई स्कूल संगरूर के अमनदीप सिंह ने पहला, सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल बेगोवाल की प्रवीन ने दूसरा, सरकारी हाई स्कूल बलियाल की लवप्रीत कौर ने तीसरा, कहानी मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूलरघराट की हुस्नप्रीत कौर ने पहला, प्रेम सभा नेशनल हाई स्कूल संगरूर की पल्लवी ने दूसरा, मोहनी ने तीसरा, कविता लिखने में संघर्षदीप कौर सरकारी स्कूल तुंगा ने पहला, सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल बेगोवाल की पवनराज ने दूसरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूलर घराट की सिमरनजीत कौर ने तीसरा, जबकि कविता गायन में सरकारी मिडल स्कूल बेगोवाल की सिमरनजीत कौर ने पहला, सरकारी हाई स्कूल जंडाली खुर्द की रणबीर कौर ने दूसरा, अकाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मस्तुआना साहिब के मनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विजेता छात्रों को जिला भाषा अफसर अलोक चावला द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समूह स्टाफ व छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी