जिला परिषद व ब्लॉक समिति की तरह पंचायत चुनाव भी नशा रहित होंगे: गोल्डी

बेनड़ा संगरूर क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस सरकार की नीतियों से सहमत होते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला परिषद व ब्लॉक समिति उम्मीदवारों को विभिन्न जोनों से बड़े अंतर से जीत हासिल की है। जिसके तहत क्षेत्र विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी खंगूड़ा ने अपने दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस दौरान वोटरों का धन्यवाद करते पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि धूरी क्षेत्र में कांग्रेस के एक वर्ष के कार्यकाल में ही विकास की बुलंदियों पर पहुंच गया है। जिसके तहत क्षेत्र में फायर बिग्रेड, जहांगीर पुल बनाने सहित विभिन्न पहलूओं पर विकास का कार्य चल रहा है। गोल्डी खंगूड़ा ने कहा कि पंजाब के लोग कैप्टन अम¨रदर ¨सह की नीतियों से सहमत होते हुए 2019 के लोकसभा चुनावों में भी पंजाब में कांग्रेस पार्टी बड़ी गिनती में सीटों पर जीत हासिल करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:44 PM (IST)
जिला परिषद व ब्लॉक समिति की तरह पंचायत चुनाव भी नशा रहित होंगे: गोल्डी
जिला परिषद व ब्लॉक समिति की तरह पंचायत चुनाव भी नशा रहित होंगे: गोल्डी

जेएनएन, बेनड़ा संगरूर

क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस सरकार की नीतियों से सहमत होते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला परिषद व ब्लॉक समिति उम्मीदवारों को विभिन्न जोनों से बड़े अंतर से जीत हासिल की है। जिसके तहत क्षेत्र विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी खंगूड़ा ने अपने दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस दौरान वोटरों का धन्यवाद करते पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि धूरी क्षेत्र में कांग्रेस के एक वर्ष के कार्यकाल में ही विकास की बुलंदियों पर पहुंच गया है। जिसके तहत क्षेत्र में फायर बिग्रेड, जहांगीर पुल बनाने सहित विभिन्न पहलूओं पर विकास का कार्य चल रहा है। गोल्डी खंगूड़ा ने कहा कि पंजाब के लोग कैप्टन अम¨रदर ¨सह की नीतियों से सहमत होते हुए 2019 के लोकसभा चुनावों में भी पंजाब में कांग्रेस पार्टी बड़ी गिनती में सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों को साथ लेकर धूरी क्षेत्र का विकास भी तेजी से किया जाएगा। कुछ समय बाद धूरी क्षेत्र पूरे पंजाब में माडल के तौर पर दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायती चुनाव भी नशा रहित होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी