दिल्ली से किराए पर बाघा बार्डर तक किया टेंपो ट्रैवलर, संगरूर के काकूवाला में ट्रक से टकराया, पाक परिवार के दो सदस्यों समेत तीन घायल

दिड़बा-पातड़ां राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर टेंपो ट्रैवल की रविवार सुबह ट्रक से टक्कर हो गई। इसके कारण चालक समेत एक परिवार के दो सदस्य घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:27 PM (IST)
दिल्ली से किराए पर बाघा बार्डर तक किया टेंपो ट्रैवलर, संगरूर के काकूवाला में ट्रक से टकराया, पाक परिवार के दो सदस्यों समेत तीन घायल
दिल्ली से किराए पर बाघा बार्डर तक किया टेंपो ट्रैवलर, संगरूर के काकूवाला में ट्रक से टकराया, पाक परिवार के दो सदस्यों समेत तीन घायल

जेएनएन, दिड़बा (संगरूर) : दिड़बा-पातड़ां राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर टेंपो ट्रैवल की रविवार सुबह ट्रक से टक्कर हो गई। इसके कारण चालक समेत एक परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। थाना दिड़बा के एएसआइ सुखविदर सिंह ने बताया कि अब्दूल वाहिद व मनसूर अहमद दिल्ली में स्थित पाकिस्तान के दूतावास में कार्य करते हैं। दिल्ली से किराए पर टेंपो ट्रैवल में दोनों अपने मुल्क बाया बाघा बार्डर को जा रहे थे। गाड़ी में अब्दूल वाहिद की पत्नी समायरा वाहिद, 15 वर्ष का बेटा ओसामा वाहिद, चार वर्ष का आयान वाहिद व डेढ़ वर्ष का आबुबकार वाहिद भी था। बाघा जाते हुए गांव काकूवाला के पास ट्रैवलर की आगे जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इसके कारण चालक राज व पाकिस्तान के दोनों व्यक्ति घायल हो गए। मनसूर अहमद को गाड़ी के जरिए दिल्ली अस्पताल भेज दिया है। ड्राइवर राजकुमार व अब्दूल वाहिद को सुनाम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं। वहीं अब्दूल वाहिद का परिवार ठीक है। अब्दूल वाहिद दो वर्ष से पाक दूतावास में ड्राइवर की नौकरी कर रहा है व मनसूर अहमद सहायक के तौर पर तैनात है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, बरनाला बठिडा नेशनल हाईवे के नजदीक कालेज के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत व एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। बलजीत कौर उर्फ रानी अपने पति सुरिदर सिंह निवासी कोठे गोबिदपुरा कस्बा धनौला के साथ अपने बच्चों की फीस भरने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। थाना सिटी-2 की पुलिस ने उक्त हादसे में मृतका के पति व पारिवारिक सदस्यों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा रविवार को परिवार को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी