संगरूर में कोरोना के कारण 85 वर्षीय महिला की पटियाला में मौत, 13 और केस

जिले में रविवार को 85 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल पटियाला में कोरोना के कारण मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:19 PM (IST)
संगरूर में कोरोना के कारण  85 वर्षीय महिला की पटियाला में मौत, 13 और केस
संगरूर में कोरोना के कारण 85 वर्षीय महिला की पटियाला में मौत, 13 और केस

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिले में रविवार को 85 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल पटियाला में कोरोना के कारण मौत हो गई। वहीं 13 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके कारण अब कुल मरीजों की गिनती 4212 हो गई है। हालांकि, इनमें से 3929 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 96 एक्टिव केस हैं, जबकि मरने वालों की गिनती 187 तक पहुंच गई है। वहीं सात मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं।

दरअसल, 85 वर्षीय बुजुर्ग वासी बड़रुखां ब्लाक संगरूर को 28 नवंबर को राजिदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती करवाया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल अभी तक मृतक को कोई और बीमारी था या नहीं, के बारे में पता चल नहीं पाया है। उधर, संगरूर के सरकारी अस्पताल द्वारा अकाल कालेज फार वूमेन में कोविड से बचाव के लिए स्टाफ सदस्यों के टेस्ट किए गए। इस दौरान 35 स्टाफ सदस्यों ने अपने टेस्ट करवाए। प्रिसिपल डा. सुखमीन सिद्धू ने कहा कि इस कैंप के जरिये सरकार की हिदायतों पर स्टाफ के टेस्ट करवाए गए हैं। इसमें टीचिग व नान टीचिग स्टाफ के टेस्ट करवाए हैं, ताकि कालेज में विद्यार्थियों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके। दूसरी ओर, बरनाला में कोरोना का एक केस सामने आया है। संक्रमित मरीज धनौला का रहने वाला है। अब तक 2212 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 2062 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। वहीं अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ सुखजीवन कक्कड़ ने कहा कि रोजाना 400 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। बेशक कोरोना मरीजों की संख्या कम हो गई है, परंतु अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ। दूसरी ओर, संगरूर

chat bot
आपका साथी