संघर्ष कमेटी ने की एडीसी दफ्तर के समक्ष नारेबाजी

गांव हेड़ीके में रिजर्व कोटे की जमीन के विवाद को लेकर जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं व अनुसूचित वर्ग के लोगों ने एडीसी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:25 PM (IST)
संघर्ष कमेटी ने की एडीसी दफ्तर के समक्ष नारेबाजी
संघर्ष कमेटी ने की एडीसी दफ्तर के समक्ष नारेबाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर : गांव हेड़ीके में रिजर्व कोटे की जमीन के विवाद को लेकर जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं व अनुसूचित वर्ग के लोगों ने एडीसी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की। इस दौरान डम्मी बोली रद करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघर्ष कमेटी के नेता परमजीत लोंगोवाल व वित्त सचिव बिक्कर सिंह हथोआ ने कहा कि गांव का अनुसूचित वर्ग कम रेट पर पंचायती जमीन का तीसरा हिस्सा पशुओं के लिए हरे चारे की खातिर लेना चाहता है, लेकिन गत दिन पूर्व कांग्रेस विधायक हरचंद कौर घनौरी की शह पर डम्मी बोली करवा दी गई। गांव की बोली जनरल वर्ग व पंचायत को दे दी। इसके रोष में एक तरफ गांव के अनुसूचित वर्ग ने एकत्रित होकर खेत में बैठे हुए हैं। दूसरी तरफ शुक्रवार को एडीसी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की गई। इस अवसर पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए एलान किया कि पंचायती जमीन के पक्के हल के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करने के लिए 13 अगस्त को पटियाला में मोती महल का घेराव किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए शेरपुर क्षेत्र के गांव में लामबंदी की जाएगी। शिदर कौर व शिंगारा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार व पूर्व विधायक हरचंद कौर के खिलाफ जल्द गांव में रोष रैलियां शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी