संगत को गुरबाणी सुनाकर निहाल किया

भाई घनैया सेवा दल द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब संगरूर में प्रबंधक कमेटी के सहयोग से भाई घनैया व संत अतर सिंह मस्तुआना वालों की याद में 17वां वार्षिक समागम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:11 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:11 PM (IST)
संगत को गुरबाणी सुनाकर निहाल किया
संगत को गुरबाणी सुनाकर निहाल किया

जागरण संवाददाता, संगरूर

भाई घनैया सेवा दल द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब संगरूर में प्रबंधक कमेटी के सहयोग से भाई घनैया व संत अतर सिंह मस्तुआना वालों की याद में 17वां वार्षिक समागम आयोजित किया गया। मुख्य सेवादार सरबजीत सिंह आहलूवालिया, सरपरस्त रणजीत सिंह, गुरमीत सिंह व सतपाल सिंह प्रधान के नेतृत्व में हुए समागम के पहले दिन सतनाम सिंह हजूरी रागी श्री अमृतसर साहिब व भाई प्रीतम सिंह की ओर से संगत को गुरबाणी सुनाकर निहाल किया गया। भाई बलजीत सिंह हजूरी रागी महल मुबारक व भाई तेजिदर सिंह खन्ना वालों ने भाई घनैया व संत अतर सिंह के जीवन, संदेश व सेवा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों का श्री गुरु गोबिद सिंह जी महाराज से गहरा संबंध है। उन्होंने गुरु साहिब के संदेश को घर-घर तक पहुंचाया है। समागम के आखिर में कीर्तनी जत्थों व गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह, जसविदर सिंह आदि को विशेष तौर सम्मानित किया गया। अरदास पश्चात गुरु का लंगर चलाया गया। मौके पर समूह संगत सहित हरनेक सिंह हेड ग्रंथी, हरजीत सिंह, हरिदरजीत सिंह, मनमोहन सिंह, जसविदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, जरनैल सिंह, कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी