संगत ने खुद बनाया फायर टेंडर ट्रक, किसानों को मिलेगी राहत

स्थानीय गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर मंजी साहिब शाहपुर कलां की लोकल कमेटी द्वारा नगर निवासियों के सहयोग से फायरब्रिगेड गाड़ी तैयार करवाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:11 PM (IST)
संगत ने खुद बनाया फायर टेंडर ट्रक, किसानों को मिलेगी राहत
संगत ने खुद बनाया फायर टेंडर ट्रक, किसानों को मिलेगी राहत

संवाद सूत्र, चीमा (संगरूर)

स्थानीय गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर मंजी साहिब शाहपुर कलां की लोकल कमेटी द्वारा नगर निवासियों के सहयोग से फायरब्रिगेड गाड़ी तैयार करवाई गई है ताकि गेहूं की कटाई के दौरान लगने वाली आग पर काबू पाया जा सके और किसानों के हो रहे लाखों रुपये के नुकसान को रोका जा सके।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भोला सिंह ने बताया कि गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर दर्शन सिंह नियुक्त किया गया है जिसे आसपास के जरूरी नंबर मुहैया करवाए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे कॉल कर गाड़ी मौके पर बुलाई जा सके। इस गाड़ी पर इंजन, पंखा, तीन-चार एकड़ तक जाने वाली पाइप लगाई गई है।

मक्खन सिंह ने कहा कि गत दिनों कई आग की घटनाएं होने पर पुलिस प्रशासन को फायर गाड़ी का इंतजाम करने हेतु अपील की थी, लेकिन कुछ नहीं किया गया जिसे देखते हुए संगत द्वारा आपसी सहयोग से नई फायर गाड़ी तैयार करवाई है। इस मौके पर राम सिंह, काला सिंह, प्रकाश सिंह, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी