संदीप कौर को मिली रोजगार सिलाई अध्यापिका की नौकरी

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के तहत बेरोजगार नौजवानों को योग्यता के आधार पर रोजगार व स्वैरोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:56 PM (IST)
संदीप कौर को मिली रोजगार सिलाई अध्यापिका की नौकरी
संदीप कौर को मिली रोजगार सिलाई अध्यापिका की नौकरी

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के तहत बेरोजगार नौजवानों को योग्यता के आधार पर रोजगार व स्वैरोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। इसके तहत गांव टिब्बी रविदासपुरा सुनाम की रहने वाली संदीप कौर को रोजगार दिया गया है। जिला रोजगार अफसर रविदरपाल सिंह ने कहा कि मिशन की पूर्ति के लिए जिला स्तर पर जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो स्थापित किए गए हैं। रोजगार मिलने पर खुशी जाहिर करते संदीप कौर ने कहा कि उसने कुछ समय पहले ही रोजगार दफ्तर संगरूर में अपना नाम दर्ज करवाया था। साथ ही अपनी योग्यता के दस्तावेज जमा करवाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई थी। इसके बाद डेटा प्लेसमेंट अफसर जैनइंद्र नाथ शर्मा द्वारा उसकी योग्यता संबंधी संस्था अभियान फाउंडेशन संगरूर को भेज दिया। अगले ही दिन फाउंडेशन ने उसे इंटरव्यू के लिए बुला लिया व वह अभियान फाउंडेशन संगरूर में बतौर सिलाई अध्यापिका के तौर पर सिलेक्ट हो गई। संदीप कौर ने बताया कि उसका मासिक वेतन दस हजार रुपे महीना है। उसने कहा कि वह घर -घर रोजगार व कारोबार मिशन की सहायता से ही सिलेक्ट हो पाई है।

chat bot
आपका साथी