कारगर जागरूकता मुहिम, सैपलिग व संपर्क ट्रेसिग से कम हुआ कोरोना का प्रकोप

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) जून-जुलाई माह दौरान जिले में कोरोना का हाट स्पाट बना कोरोना खत्म हो रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
कारगर जागरूकता मुहिम, सैपलिग व संपर्क ट्रेसिग से कम हुआ कोरोना का प्रकोप
कारगर जागरूकता मुहिम, सैपलिग व संपर्क ट्रेसिग से कम हुआ कोरोना का प्रकोप

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : जून-जुलाई माह दौरान जिले में कोरोना का हाट स्पाट बना ब्लाक मालेरकोटला अब तेजी से कोरोना मुक्त इलाके की तरफ बढ़ रहा है। ब्लाक में मात्र 26 कोरोना एक्टिव केस ही बाकी हैं। मालेरकोटला सब डिवीजन में रोजाना हो रही सौ फीसदी कांटेक्ट ट्रेसिग व सौ फीसदी सैंपलिग कारण कोरोना पॉजीटिव की संख्या कम रह गई है। सब डिवीजन मालेरकोटला में बनाए गए लेवल-वन कोविड केयर सेंटर भोगीवाल में इस समय एक भी मरीज दाखिल नहीं है। एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मालेरकोटला सब डिवीजन में चलाए जागरूकता अभियान के तहत शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक, प्रसिद्ध शख्शियतों ने पूरा सहयोग दिया है। सब डिवीजन में कांटैक्ट ट्रेसिग व सैंपलिग संबंधी मुहिम को भी बड़े स्तर पर शुरु किया गया है। मरीज के संपर्क में आने वाले दस व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिग करने हेतु सब डिवीजन मालेरकोटला व अहमदगढ़ में सिविल रिस्पांस टीमें गठित की गई है। ट्रेसिग व सैंपलिग की पूरी देखरेख तहसीलदार मालेरकोटला बादलदीन, तहसीलदार अहमदगढ़ सुशील कुमार, जसकरण सिंह नायब तहसीलदार अमरगढ़, दर्शन सिंह नायब तहसीलदार मालेरकोटला व रमन कुमार नायब तहसीलदार अहमदगढ़ कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन टीमों में शामिल विभिन्न अध्यापक पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर उन्हें सैंपलिग हेतु प्रेरित करते हैं। अगर गांव या शहर में लोग सैपलिग करवाने से इंकार करते हैं तो तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौके पर जाकर लोगों को प्रेरित करते हैं। दोनों सब डिवीजनों में सिविल रिस्पांस टीमें पवन कुमार सीडीपीओ मालेरकोटला की देखरेख में काम कर रही हैं। उन्होंने गांव के सरपंचों, पंचों व पंचायतों की प्रशंसा की जिनकी वजह से लोग सैंपलिग करवाने हेतु आगे आने लगे हैं।

एसडीएम ने बताया कि इस समय लेबर क्वाटर, फैक्ट्रियों, उद्योग में संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चैंबर के प्रधान संजीव सूद के नेतृत्व में सैपलिग चल रही है। एसएमओ मालेरकोटला, अमरगढ़, अहमदगढ़ को रोजाना 50-50 व एसएमओ फतेहगढ़ पंजगराईयां को 100 लोगों की सैंपलिग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। माल विभाग, पंचायती विभाग, सिविल रिस्पांस टीमों व सेहत विभाग की टीमों की सांझी कोशिश से सब डिवीजन मालेरकोटला व अहमदगढ़ में सैपलिग व कांट्रैक्ट ट्रेसिग संभव हुई है।

chat bot
आपका साथी