वस्तु निर्माता या पैकर से भरे जाएं सैंपल, दुकानों से नहीं : व्यापारी

द रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन का 15वां वार्षिक इजलास रामेश्वर शिव मंदिर रामनगर सुनाम में प्रधान रमेश कुमार पाली की प्रधानगी में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:28 PM (IST)
वस्तु निर्माता या पैकर से भरे जाएं सैंपल, दुकानों से नहीं : व्यापारी
वस्तु निर्माता या पैकर से भरे जाएं सैंपल, दुकानों से नहीं : व्यापारी

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : द रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन का 15वां वार्षिक इजलास रामेश्वर शिव मंदिर रामनगर सुनाम में प्रधान रमेश कुमार पाली की प्रधानगी में हुआ। इसमें 300 से अधिक व्यापारी शामिल हुए। मुख्य मेहमान के तौर पर राजेश अग्रवाल पधारे। उन्होंने ज्योति प्रचंड कर इजलास की शुरुआत की। मुख्य मेहमान व व्यापारी नेता राजेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार के व्यापारी विरोधी रवैये की सख्त शब्दों में निदा करते कहा कि सरकार व्यापारियों के कारोबार में नीतियां बनाकर उन्हें परेशान कर रही है। एफएसएसएआइ पर शिकंजा कंसा जा रहा है। बिजली, पानी, खाने की चीजों पर बढ़ी महंगाई ने आम लोगों सहित व्यापारियों को भी तोड़कर रख दिया है।

सचिव राजीव सिगला ने कहा कि वस्तुओं के सैंपल वस्तु निर्माता व पैकर से लिए जाने चाहिएं न कि करियाना स्टोर या दुकान से, क्योंकि लोग करियाना का सामान खाने से नहीं, बल्कि तंबाकू खाने से ज्यादा मरते हैं। सरप्रस्त मंगत राय मनचंदा ने कहा कि साठ से अधिक आयु वाले व्यापारियों को पेंशन व मेडिकल बीमा मुहैया करवाया जाए। उपचेयरमैन अजय जिदल ने व्यापारियों को बनता मुआजवा देने, महंगाई पर नकेल डालने की मांग की। सरप्रस्त प्रवेश बांसल ने नीले कार्ड व आयुष्मान कार्डों संबंधी जानकारी दी। वित्त सचिव कृष्ण कुलार ने एसोसिएशन का वर्ष 2021-21 का लेखा जोखा पेश किया। आखिर में करियाना से संबंधित व्यापारी सनी कांसल को पार्षद बनने व पंजाब राइफिल शूटिग में दो गोल्ड व एक ब्राउन मेडल जीतने वाले अंशु गोयल को सम्मानित किया गया। स्टेज संचालन करते स्टेज सचिव चेयरमैन जगजीत सिंह आहुजा ने मांग की कि व्यापारियों को हेल्थ बीमा, दुकानों के बिल घरेलू रेट मुताबिक हों, बगैर ब्याज से लोन व व्यापारियों के बच्चों की पढ़ाई बिलकुल फ्री की जाए। मुख्य मेहमान राजेश अग्रवाल द्वारा वर्ष 2021-23 हेतु प्रधान के तौर पर सर्वसम्मति से राजीव सिगला को चुना गया। मौके पर एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य दीपिन सिगला, सुरेश कुमार, सतीश गर्ग, लीगल एडवाइजर नवीन गर्ग, प्रवेश कुमार, राकेश नागरा, दौलत मिटा, यशपाल राम, जोनी कांसल, अंकित पहूजा, मंगत राय, संकेत अरोड़ा, संजीव बिटू, कुलदीप कुमार, शाम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी