आठ माह से नहीं मिला वेतन, ग्रामीण चौकीदारों ने किया प्रदर्शन

आजाद पेंडू चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के प्रांतीय प्रधान सतगुर सिंह माझी की अगुआई में समूह ग्रामीण चौकीदारों ने डिप्टी कमिश्नर दफ्तर संगरूर के समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:03 PM (IST)
आठ माह से नहीं मिला वेतन, ग्रामीण चौकीदारों ने किया प्रदर्शन
आठ माह से नहीं मिला वेतन, ग्रामीण चौकीदारों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर

आजाद पेंडू चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के प्रांतीय प्रधान सतगुर सिंह माझी की अगुआई में समूह ग्रामीण चौकीदारों ने डिप्टी कमिश्नर दफ्तर संगरूर के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में चरणा सिंह बलरे खजांची पंजाब, बलजीत सिंह महासचिव पंजाब व नछतर सिंह शामिल हुए। उन्होंने आठ माह से चौकीदारों के रुके वेतन के मद्देनजर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तुरंत उनका वेतन जारी करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि गत आठ माह से चौकीदारों के रूके वेतन संबंधी डीआरओ गगनदीप सिंह को मिलने का फैसला किया गया। साथ में गांव में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। ऐसे में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर डीआरओ को मिलने हेतु पांच सदस्य वफद गठित किया गया। उन्होंने एलान किया कि यदि उनकी मांगों व वेतन जारी करने के मामले का एक सप्ताह के भीतर हल न किया तो आगामी सप्ताह संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके सुखप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, जोधा सिंह, इश्वर सिंह, भोला सिंह, जीत सिंह, अजैब सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी