साका ने रखी मांग, सरकार तुरंत खोले आइलेट्स सेंटर

संगरूर अब्रोड कंस्लटेंट्स एसोसिएशन (साका) द्वारा स्थानीय रेस्तरां में समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:00 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:00 PM (IST)
साका ने रखी मांग, सरकार तुरंत खोले आइलेट्स सेंटर
साका ने रखी मांग, सरकार तुरंत खोले आइलेट्स सेंटर

जागरण संवाददाता, संगरूर

संगरूर अब्रोड कंस्लटेंट्स एसोसिएशन (साका) द्वारा स्थानीय रेस्तरां में समागम का आयोजन किया गया। शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। समागम के दौरान आइलेट्स सेंटरों को खोलने की मांग को लेकर संगरूर अब्रोड कंस्लटेंट्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के प्रधान व रुद्रा कंसल्टेंट संगरूर के एमडी अमित अलीशेर ने कहा कि कोरोना महामारी में आइलेट्स सेंटर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इन सेंटरों में बड़ी गिनती में मुलाजिम काम करते हैं, जो बेरोजगार होने की कगार पर खड़े हैं व बहुत से मुलाजिम बेरोजगार हो चुके हैं। आइलेट्स सेंटर बंद होने से पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों की तैयारी रुक गई है। उन्होंने शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला से मांग की कि अन्य कारोबार की भांति आइलेट्स सेंटरों को भी खोलने की आज्ञा दी जाए। शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला ने एसोसिएशन सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उनकी यह मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे व जल्द से जल्द राहत प्रदान करने का प्रयास करेंगे। साका के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर गगनदीप सिंह, साहिल सिगला, दीक्षित, सुखदेव गांधी, गैरी सिंह, वरिदर सिंह, जश्न ढींडसा, लखवीर सिंह, अंचित गोयल, हरजीत मान, जसप्रीत सिंह, जग्गी ढींडसा, जगराज सोही, अभयजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, यादविदर सिंह, रणजीत सिंह, शिव सिगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी