मांगों को लेकर सफाई सेवकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

नगर कौंसिल संगरूर के समूह सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगें हल करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 04:46 PM (IST)
मांगों को लेकर सफाई सेवकों ने दी हड़ताल की चेतावनी
मांगों को लेकर सफाई सेवकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

नगर कौंसिल संगरूर के समूह सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगें हल करवाने के लिए गेट रैली कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सफाई सेवक यूनियन पंजाब के महासचिव रमेश गैचंड ने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मई से जुलाई तक पंजाब में अनिश्चितकालीन कलमछोड़ हड़ताल की थी, लेकिन नगर कौंसिल द्वारा उन पर गौर नहीं किया गया। ऐसे में अब 30 अक्टूबर को नगर कौंसिल जगराओ में पंजाब स्तरीय पदाधिकारियों की जनरल बैठक होगी। इसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। यूनियन की मुख्य मांगे ठेका प्रणाली समाप्त कर सफाई सेवक, सीवरमैन, माली, बेलदार, इलेक्ट्रिशन, पंप आपरेटर, कंप्यूटर आपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर व फायर ब्रिगेड कांट्रैक्ट मुलाजिम रेगुलर करने, शहरों की बीट मुताबिक सफाई सेवकों की भर्ती करने, वैट की राशि दोगुनी करने, म्यूनिसिपल कर्मियों का वेतन सरकारी खजाने से देने, बराबर काम बराबर वेतन देने, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का सरकारीकरण करने, पेंशन प्रोसेस पूरा कर पेंशन लगाने, जनवरी 2004 की नई पेंशन स्कीम रद करने, पुरानी पेंशन स्कीम सभी लाभ देने, सरकारी क्लर्क की पंद्रह वर्ष की सर्विस पूरी होने पर लाजमी इंस्पेक्टर व पंप आपरेटर की सर्विस पूरी होने पर जेई बनाने, सफाई कर्मचारी के लिए स्पेशल भत्ता एक हजार रुपये महीना किया जाना चाहिए, जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके सफाई सेवक यूनियन के जिला प्रधान भारत बेदी, महासचिव राजेश कुमार, कार्यालय सचिव सुरेश कुमार, चेयरमैन उषा देवी, करन सिंह, दर्शना देवी, सुरिदर सिंह, तरसेम कुमार, राजेश बंबक, ओमी देवी, सोनू बुबक, विकी बादड़, संजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी