सफाई सेवकों की हड़ताल जारी, शहर की हालत बदतर

नगर कौंसिल क सफाई सेवकों व मुलाजिमों की 13 मई से आरंभ अनिश्चितकालीन हड़ताल वीरवार को आठवें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 06:47 PM (IST)
सफाई सेवकों की हड़ताल जारी, शहर की हालत बदतर
सफाई सेवकों की हड़ताल जारी, शहर की हालत बदतर

जागरण टीम, संगरूर

नगर कौंसिल क सफाई सेवकों व मुलाजिमों की 13 मई से आरंभ अनिश्चितकालीन हड़ताल वीरवार को आठवें दिन भी जारी रही। जिले भर में सफाई सेवकों की हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है, लेकिन जिला प्रशासन या सरकार की तरफ से अभी तक सफाई सेवकों की मांगों के हल के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। सफाई न होने से गली-मोहल्ले से लेकर हर वार्ड व मुख्य सड़कें भी गंदगी से लबालब भरी हुई हैं। गंदगी के ढेरों से पैदा होती गंदी बदबू के कारण लोगों का सड़कों पर से गुजरना तक मुश्किल हो गया है, लेकिन प्रशासन कुंभकरणी नींद सो रहा है। सुनाम में बेशक कांग्रेसी नेताओं व पार्षदों ने अपने स्तर पर सफाई का काम शुरू कर दिया है, जबकि संगरूर में अभी भी सत्ताधारी गहरी नींद में हैं। अभी तक किसी ने सफाई सेवकों से मुलाकात करके उनकी मांगों को सरकार के ध्यान में लाकर हल करवाने का भी प्रयास नहीं किया। लिहाजा लोग गंदगी के कारण परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं।

म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के आह्वान पर सर्फाइ सेवक यूनियन धूरी, संगरूर की मांगों को लेकर शुरु की अनिश्चितकाली हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। इससे शहर में चारों तरफ गंदगी के ढेर जमा हो गए है। पक्के व कच्चे सर्फाइ सेवकों द्वारा शहर के नगर कौंसिल कार्यालय समक्ष धरना देते हुए मांग की कि कच्चे मुलाजिमों को रैगुलर किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए,ठेकेदार सिस्टम बंद किया जाए व हकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। यूनियन के प्रधान रमेश कुमार व सचिव संजय कुमार ने कहा कि गत शाम कार्यसाधक अफसर मोहित शर्मा व नगर कौंसिल के प्रधान से र्हुइ बैठक बेनतीजा रही। ऐसे में जब तक उनकी मांगे हल नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। मौके पर धर्मपाल सिंह, अशोक कुमार, कच्चे मुलाजिमों के प्रधान सुमित कुमार, प्रवीन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी