शिअद-बसपा के गठजोड़ से कांग्रेस बौखलाहट में : गर्ग

शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के सीनियर वर्करों ने जिला स्तर पर एकजुटता दिखाते हुए स्थानीय गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:21 PM (IST)
शिअद-बसपा के गठजोड़ से कांग्रेस बौखलाहट में : गर्ग
शिअद-बसपा के गठजोड़ से कांग्रेस बौखलाहट में : गर्ग

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के सीनियर वर्करों ने जिला स्तर पर एकजुटता दिखाते हुए स्थानीय गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बैठक की।

हलका संगरूर पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के दलित लोगों के प्रति इस्तेमाल किए शब्द निदनीय हैं। कार्रवाई करने हेतु एससी आयोग के पास मांग रखी गई है। गर्ग ने कहा कि कांग्रेसी नेता अकाली दल व बसपा के गठजोड़ से घबराए हुए हैं। दलित भाईचारे के खिलाफ किसी प्रकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिरोमणि अकाली दल की तरफ से जिला प्रधान इकबाल सिंह झूंदा, बलदेव सिंह मान, तेजिदर सिंह संघरेडी जिला प्रधान शहरी, हरी सिंह, गोबिद सिंह लोंगोवाल, गुलजार सिंह, बाबू प्रकाश चंद गर्ग और बसपा के राजय नेता चमकौर सिंह वीर, जगतार सिंह शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी