स्कूली वाहनों की आरटीए ने की चेकिग

संगरूर सेफ स्कूल वाहन नीति के तहत सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी करणबीर सिंह छीना ने वाहन चेक किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:10 PM (IST)
स्कूली वाहनों की आरटीए ने की चेकिग
स्कूली वाहनों की आरटीए ने की चेकिग

जागरण संवाददाता, संगरूर :

सेफ स्कूल वाहन नीति के तहत सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी करणबीर सिंह छीना द्वारा मैहला रोड संगरूर में स्कूली वाहनों की चेकिग की गई। उन्होंने स्कूल मालिकों व वाहन चालकों को जरूरी कागजात रखने के लिए प्रेरित किया। छीना द्वारा स्कूली बस ड्राइवरों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, वाहनों में आग रोधी यंत्र, प्राथमिक सहायता के लिए दवाएं, सीसीटीवी कैमरे लगाने, स्पीड गवर्नर, ड्राईवर की वर्दी, नेम प्लेट, बसों का रंग पीला करने, स्कूल बस के मालिक का नंबर बस पर लिखने आदि के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वाले स्कूली वाहनों के चालान काटे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी