संगरूर फोकल प्वाइंट के विकास पर खर्च होंगे चार करोड़ रुपये : गुरप्रीत बस्सी

संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चैंबर की बैठक जिलाध्यक्ष घनश्याम कांसल व चेयरमैन डा. एआर शर्मा के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:21 PM (IST)
संगरूर फोकल प्वाइंट के विकास पर खर्च होंगे चार करोड़ रुपये : गुरप्रीत बस्सी
संगरूर फोकल प्वाइंट के विकास पर खर्च होंगे चार करोड़ रुपये : गुरप्रीत बस्सी

जागरण संवाददाता, संगरूर

संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चैंबर की बैठक जिलाध्यक्ष घनश्याम कांसल व चेयरमैन डा. एआर शर्मा के नेतृत्व में हुई। बैठक में पंजाब स्माल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन के चेयरमैन गुरप्रीत बस्सी व उप चेयरमैन महेश कुमार सिगला विशेष रूप से शामिल हुए।

चेयरमैन बस्सी ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से खास निर्देश दिए गए हैं कि इंडस्ट्री के फोकल प्वाइंट क्षेत्रों का उचित विकास करवाकर हरेक सुविधा मुहैया करवाई जाए। सीएम के इन्हीं निर्देशों के तहत संगरूर फोकल प्वाइंट के सर्वपक्षीय विकास हेतु चार करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर की गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस राशि को खर्च करके इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कें, स्ट्रीट लाइटें, पानी का उचित प्रबंध, सीवरेज व निकासी के प्रबंधों की दुरुस्त किया जाएगा।

चैंबर के जिलाध्यक्ष कांसल व चेयरमैन डा. शर्मा ने चेयरमैन से मांग की कि सुनाम व धूरी में नए फोकल प्वाइंट बनाए जाएं। दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री स्थापित है, लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण इंडस्ट्री पूरी गति से आगे बढ़ नहीं पा रही है।

मालेरकोटला यूनिट के अध्यक्ष सजीव सूद व चैंबर के पूर्व अध्यक्ष बलविदर जिदल ने मांग की कि मालेरकोटला में स्थापित फोकल प्वाइंट में सुविधाओं की भारी कमी है। वहां सडकें, सीवरेज व स्ट्रीट लाइट्स प्रबंध दुरुस्त करने की जरूरत है। मालेरकोटला के रटौलां रोड को इंडस्ट्री एरिया घोषित किया जाए, क्योंकि अधिकांश इंडस्ट्री इसी इलाके में स्थापित है। बैठक में दोनों मेहमानों का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

इस मौके पर जिला महासचिव संजीव चोपडा, वित्त सचिव एमपी सिंह, सरपरस्त विजय गुप्ता, राजीव बांसल मक्खन, संदीप बांसल, संजीव गोयल, डिपल गर्ग, संजय गोयल, गोरा लाल, पंकज मोहन गोयल, राजेश गर्ग, राजेश सिगला, मुनीष बांसल, विनोद गुप्ता, स्टेट आफिसर दिज्ञासा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी