पोलियो के खात्मे पर रोटरी ने खर्च किए पच्चास हजार करोड़रुपये : घनश्याम

जिला रोटरी गवर्नर (2023-24 ) घनश्याम कांसल ने विश्व पोलियो डे पर खास बातचीत करते कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने 1985 में विश्व स्तरीय पोलियो खात्मे की मुहिम शुरू की थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:25 PM (IST)
पोलियो के खात्मे पर रोटरी ने खर्च किए पच्चास हजार करोड़रुपये : घनश्याम
पोलियो के खात्मे पर रोटरी ने खर्च किए पच्चास हजार करोड़रुपये : घनश्याम

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : जिला रोटरी गवर्नर (2023-24 ) घनश्याम कांसल ने विश्व पोलियो डे पर खास बातचीत करते कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने 1985 में विश्व स्तरीय पोलियो खात्मे की मुहिम शुरू की थी। आज दुनिया के करीब सभी देशों में पोलियो की बीमारी खत्म हो गई है। केवल दो देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान ने पोलियो की बीमारी है। पोलियो उन्मूलन पर रोटरी अब तक पच्चास हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। पहले दौर में 1985 में रोटरी ने 240 बिलियन डालर का बजट पास किया था। जबकि 1986 में भारत के तमिलनाडू में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसके खात्मे की शुरूआत की गई थी। 1995 में भारत सरकार ने औपचारिक तौर पर इस अभियान में सहभागी बनकर पोलिया बूंदे पिलाने का अभियान शुरू किया। तब नौ करोड़ बच्चों को बूंदे पिलाने का लक्ष्य था। 2012 में भारत सरकार ने देश को पोलियो मुक्त घोषित किया था। कांसल ने बताया कि विश्व हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था। रोटरी के इस विश्व स्तरीय अभियान में सहयोग देने वाले सभी संगठनों, मीडिया कर्मियों, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों का आभार जताते कहा उन्होंने कहाकि रोटरी संस्था बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपना सहयोग देती रहेगी।

chat bot
आपका साथी