रोटरी क्लब सुनाम ने किया पौधारोपण

वृक्षों के दिन प्रतिदिन हो रहे कटाव के कारण धरती पर वातावरण का संतुलन बिगड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:06 PM (IST)
रोटरी क्लब सुनाम ने किया पौधारोपण
रोटरी क्लब सुनाम ने किया पौधारोपण

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : वृक्षों के दिन प्रतिदिन हो रहे कटाव के कारण धरती पर वातावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। वातावरण के संतुलन को ठीक करने के उद्देश्य से सुनाम के रोटरी क्लब (स्टार) द्वारा प्रधान सचिन गर्ग की अगुआई में कई जगह पर पौधारोपण मुहिम का आरंभ किया।

क्लब के अस्सिटेंट गर्वनर शिव जिदल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रोजेक्ट चेयरमैन पुनीत जिदल ने बताया कि क्लब द्वारा लगाए पौधों उनकी देखभाल भी क्लब द्वारा की जाएगी। प्रधान सचिन गर्ग ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। सचिव अविनाश कुमार, मनदीप गोयल, हनीश सिगला, निशान गर्ग, दीपक सिगला, सुशील कुमार, जतिदर गोयल, राज बांसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन पुनीत जिदल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी