रोटरी क्लब सुनाम ने 22 जरूरतमंदों की आंखों के करवाए आपरेशन

रोटरी क्लब सुनाम की ओर से जरूरतमंदों की आंखों के आपरेशन करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:14 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:14 PM (IST)
रोटरी क्लब सुनाम ने 22 जरूरतमंदों की आंखों के करवाए आपरेशन
रोटरी क्लब सुनाम ने 22 जरूरतमंदों की आंखों के करवाए आपरेशन

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : रोटरी क्लब सुनाम की ओर से जरूरतमंदों की आंखों के आपरेशन करवाने की मुहिम जारी है। छठे चरण में क्लब टीम ने 22 जरूरतमंदों की आंखों के आपरेशन करवाए। क्लब अध्यक्ष राकेश सिगला, सचिव सुमित बंदलिश व प्रोजेक्ट चेयरमैन जगदीप भारद्वाज ने बताया कि क्लब ने जरूरतमंदों की आंखों के आपरेशन करवाने की मुहिम शुरू की है, जिसके तहत सुनाम स्थित चंडीगढ़ आइ अस्पताल के डा. संदीप तायल व उनकी टीम ने 22 व्यक्तियों की आंखों के आपरेशन किए हैं। आपरेशन करवाने की मुहिम तहत अब तक 108 व्यक्तियों की आंखों के आपरेशन करवाए जा चुके हैं। इन आपरेशन पर आने वाला खर्च क्लब की तरफ से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुफ्त आपरेशन की सुविधा के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति क्लब के हैल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। क्लब पदाधिकारियों ने डाक्टर व उनकी टीम का इस कार्य में सहयोग देने व आपरेशन की सफलता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी