रोडवेज के कांट्रेक्ट वर्करों ने शहीद के जन्मदिन पर की गेट रैली

पंजाब रोडवेज पनबस व पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब द्वारा मंगलवार को बस स्टैंड में शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:42 PM (IST)
रोडवेज के कांट्रेक्ट वर्करों ने शहीद के जन्मदिन पर की गेट रैली
रोडवेज के कांट्रेक्ट वर्करों ने शहीद के जन्मदिन पर की गेट रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब रोडवेज पनबस व पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब द्वारा मंगलवार को बस स्टैंड में शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। मुलाजिमों ने झूठे वादे करने पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोष व्यक्त किया। संगरूर डिपो बस स्टैंड के गेट पर सचिव सुखजिदर सिंह, चेयरमैन लखविदर सिंह व हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज यदि हक लेने हैं तो शहीद भगत सिंह की सोच अपनाने की सख्त जरूरत है। बगैर संघर्ष किए कभी हक प्राप्त नहीं किए जा सकते। पंजाब सरकार अपना मुलाजिम विरोधी अड़ियल रवैया त्यागने को राजी नहीं है। कई बार बैठक करने पश्चात भी उनकी मांगों का हल नहीं किया जा रहा। इस अवसर पर मांग की गई कि कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएं, ट्रांसपोर्ट में दस हजार बसें नई डाली जाएं। चेयरमैन लखविदर सिंह, गगनदीप सिंह, प्रेस सचिव अवतार सिंह व उपप्रधान रणदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कच्चे मुलाजिमों के साथ पुराने मुख्यमंत्री द्वारा 14 सितंबर को बैठक में किए गए फैसलों को नए मुख्यमंत्री बनने का बहाना बनाकर लागू करने में आनाकानी की जा रही है। इसके खिलाफ अगले माह छह अक्टूबर को वर्करों की लामबंदी हेतु गेट रैलियां की जाएगी। उसके बाद 11, 12 व 13 अक्टूबर को तीन दिवसीय हड़ताल कर 12 अक्टूबर को नए मुख्यमंत्री की रिहायश समक्ष धरना और राज्य स्तरीय रैली की जाएगी।

chat bot
आपका साथी