बरसात के कारण सड़क किनारे बने गड्ढे, लोग हो रहे परेशान

बरसात की वजह से अमरगढ़ क्षेत्र में सीवरेज की मिट्टी दबने से हो रहे हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:19 PM (IST)
बरसात के कारण सड़क किनारे बने गड्ढे, लोग हो रहे परेशान
बरसात के कारण सड़क किनारे बने गड्ढे, लोग हो रहे परेशान

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर) : बरसात की वजह से अमरगढ़ क्षेत्र में सीवरेज की मिट्टी दबने से हो रहे हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गत दिनों आधा दर्जन के करीब वाहन मिट्टी दबने से क्षतिगस्त हो गए थे। घरों व गलियों में पानी का जलभराव देखने को मिला, परंतु वीरवार की रात व शुक्रवार की सुबह के बीच हुई लगातार बारिश ने शहर निवासियों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। नाभा-मालेरकोटला मेन सड़क के किनारे सीवरेज पाइप डाले गए थे, जिस पर मिट्टी डालकर कच्चे तौर पर काम चला दिया गया। लेकिन ठीक तरह से मिट्टी न दबाए जाने से बरसात के पानी से दलदली गड्ढे बनते जा रहे हैं। जो ऊपर से ठीक दिखाई देते हैं, लेकिन वाहन आकर दब जाते हैं। वहीं अमरगढ़ अनाज मंडी के समक्ष एक गहरा गड्ढा बन गया है, जिस पर विभाग द्वारा कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया। इससे आने वाले समय में राहगीरों व वाहनों को नुकसान हो सकता है। इस संबंधी नगर पंचायत अमरगढ़ के ईओ असीस कुमार ने कहा कि उनका काम उखाड़ी गई गलियां व सड़कें दोबारा बनाने का है। गड्ढों पर साइन बोर्ड लगाने का काम सीवरेज बोर्ड का है। इस संबंधी सीवरेज बोर्ड के एसडीओ अरविदर खुराणा ने कहा कि सड़क किनारे कोई गहरा गड्ढा नहीं है। यदि हुआ तो उसे बंद करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी