ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया

लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के मकसद से एक महीना सड़क सुरक्षा के तौर पर मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 04:29 PM (IST)
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के मकसद से एक महीना सड़क सुरक्षा के तौर पर मनाया जा रहा है। यह बात डीएसपी मोहित अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा माह के दौरान लोगों को पब्लिक स्थानों पर जाकर ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा संबंधी ट्रैफिक अधिकारी जागरूक करेंगे। मुख्य थाना अफसर प्रतीक जिदल व ट्रैफिक इंचार्ज वरिदर कुमार ने कहा कि नियमों की अनदेखी जिदगी के लिए भारी पड़ सकती है। इन दिनों धुंध व सर्दी के चलते रोजाना कहीं न कहीं भयंकर एक्सीडेंट हो रहे हैं। ऐसे में यदि नियमों की पालना सही तरीके से की जाए तो इस दुखांत से बचा जा सकता है। गाड़ी की लाइटें जलाकर रखी जाएं, सीट बेल्ट व हेल्मेट इस्तेमाल किया जाए, शराब पीकर वाहन न चलाएं, पूरे कागजात रखें, धीमी रफ्तार पर वाहन चलाएं। इस मौके पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल संगरूर के हरदेव सिंह, कैप्टन गुलाम सिंह जीओजी, धर्मपाल गर्ग, डा. सतीश कुमार, अवतार सिंह, हवलदार सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी