प्रकाश पर्व को समर्पित पेंटिग मुकाबले में रिकी बनीं विजेता

पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग बहादर सिंह के प्रकाशपर्व पर प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 03:04 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 03:04 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित पेंटिग मुकाबले में रिकी बनीं विजेता
प्रकाश पर्व को समर्पित पेंटिग मुकाबले में रिकी बनीं विजेता

जागरण टीम, मालेरकोटला/संगरूर :

पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित विभिन्न स्कूलों में पेंटिग मुकाबले करवाए गए। इस क्रम में सरकारी हाई स्कूल खेड़ी में स्कूल प्रमुख संपूर्ण सिगला के नेतृत्व में छात्रों के पेंटिग मुकाबले करवाए गए। इसमें छात्रों द्वारा गुरु साहिब के जीवन, संदेश व भक्ति से संबंधित तस्वीरें बनाई। मिडल वर्ग में रिकी कुमारी कक्षा छठी ने पहला, अनमोल कौर कक्षा छठी ने दूसरा व जसवीर कौर कक्षा आठवीं ने तीसरा, सेकेंडरी वर्ग में दर्शनदीप कौर कक्षा दसवीं ने पहला, मनप्रीत कौर कक्षा दसवीं ने दूसरा व हरमन सिंह कक्षा नौंवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को इनाम तकसीम किए गए। मालेरकोटला के सरकारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आनलाइन लेख व स्लोगन मुकाबले प्रिसिपल गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में करवाए गए। इसमें पंद्रह छात्रों ने हिस्सा लिया। लेख मुकाबले में मनप्रीत कौर ने पहला, रुपिदर कौर ने दूसरा व रिची हलदर ने तीसरा, स्लोगन मुकाबले में आसमीन ने पहला, कमलप्रीत ने दूसरा व बिदिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी