रिवाइज्ड टीईटी पास बेरोजगार शिक्षकों ने शिक्षामंत्री की कोठी पर किया प्रदर्शन

वर्ष 2011 के रिवाइज्ड टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने अपनी रोजगार की मांग को लेकर रविवार को शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष धरना लगाकर रोष जाहिर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 05:57 PM (IST)
रिवाइज्ड टीईटी पास बेरोजगार शिक्षकों ने शिक्षामंत्री की कोठी पर किया प्रदर्शन
रिवाइज्ड टीईटी पास बेरोजगार शिक्षकों ने शिक्षामंत्री की कोठी पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर

वर्ष 2011 के रिवाइज्ड टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने अपनी रोजगार की मांग को लेकर रविवार को शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष धरना लगाकर रोष जाहिर किया। पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनियन के प्रांतीय प्रधान इंद्रपाल कौर ने कहा कि यह बेरोजगार अध्यापक सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण बेरोजगारी का संताप झेल रहे हैं। रोजगार देने की बजाए सरकार झूठे लारे लगाकर अपना कार्यकाल पूरा कर रही है।

सरकार ने जुलाई 2011 में पहली बार अध्यापक योग्यता टेस्ट लिया था, जिसमें चार सवालों के जवाब गलत सैट किए गए थे। चार अंकों के कारण उम्मीदवारों को फेल करार दे दिया गया। इस संबंधी चार अंकों के कारण फेल हुए उम्मीदवारों द्वारा माननीय पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में रिट पटीशन दायर की गई व अक्टूबर 2017 में अदालत द्वारा दिए हुकम पर पंजाब सरकार द्वारा चार अंक देकर संशोधित परिणाम का ऐलान किया गया। संशोधित परिणाम में पास हुए उम्मीदवारों का मेरिट अंक नियुक्त किए अध्यापकों से अधिक है। पंजाब सरकार की अनदेखी के कारण अधिक मेरिट रखने वाले यह उम्मीदवार 3442 व 5178 असामियों में नियुक्ति से वंचित रह गए। इसके बाद भी सरकार ने हर प्रकार की भर्ती के दौरान उन्हें अनदेखा ही रखा। अब इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि यदि जल्द उन्हें भर्ती न किया गया तो वह संघर्ष को तेज करेंगे। उन्होंने अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन शिक्षामंत्री के पीए गुरिदर सिंह को सौंपा। इस मौके पर संदीप सिंह, सुरिदर बनासरी, मुनीष कुमार, राधे कृष्ण, रमनप्रीत कौर, रमिदर कौर, गुरविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी